Chief Minister came to Indore, reached Union office Archana and met Bhayyaji Joshi

मुख्यमंत्री संघ कार्यालय अर्चना पहुंचे।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


मंदसौर मेें सिंचाई परियोजना के कार्यक्रम से लौटने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार शाम इंदौर  आए। वे अचानक रामबाग स्थित संघ कार्यालय अर्चना पहुंचे। उन्होंने संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी, प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल व व अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे रामबाग स्थित संघ कार्यालय रुके। मुख्यमंत्री ने इसे सामान्य भेंट बताया और कहा कि चुनाव से इसका कोई संबंध नहीं है।

माना जा रहा है कि मंदसौर, आगर मालवा जिले को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा हुई। इन जिलों में संघ ने अपनी पकड़ और मजबूत की है। पांच साल पहले मंदसौर में किसान गोलीकांड केे कारण सरकार को कांग्रेस ने घेरा था और किसान आंदोलन भी भाजपा सरकार के लिए परेशानी की वजह बना था।

बगैर सायरन बजाए पहुंचा काफिला

आमतौर पर मुख्यमंत्री का काफिला जब जाता है तो पायलेट वाहन के आगे सायरन बजातेे हुए वाहन भी चलता है, लेकिन संघ कार्यालय तक मुख्यमंत्री का काफिला बगैर सायरन बजाए पहुंचा। तब उसके साथ स्थानीय नेता भी नहीं थे।

मुख्यमंत्री आधे घंटे तक संघ कार्यालय पर रुके और पदाधिकारियों से मिले। इसके बाद वे संघ कार्यालय से बाहर निकले और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के इंदौर आने की सूचना के बाद मेयर पुष्य मित्र भार्गव भी एयरपोर्ट पहुंचे थे।

बुधवार को मैं मीसाबंदी पुस्तक का विमोचन भी जीएसआईटीएस सभागृह में हुआ था। उसमें भी कई संघ के पदाधिकारी शामिल हुए थे। बाद में वे अर्चना कार्यालय पहुंचे थे, हालांकि तब तक मुख्यमंत्री वहां से रवाना हो चुके थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें