New Divisional Commissioner Mal Singh Bhaiya visited Khajrana, then took over the chair

नए संभागायुक्त ने पदभार ग्रहण किया।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


37 माह का कार्यकाल पूरा करने के बाद संभागायुक्त पवन शर्मा का तबादला भोपाल हो गया। उनके स्थान पर 2006 की बैच के आईपीएस माल सिंह भयडि़या ने इंदौर संभागायुक्त का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वेे खजराना गणेेश मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। भयडिया सात माह पहले ही भोपाल संभागायुक्त बनाए गए थे, लेकिन उनका तबादला इंदौर कर दिया गया।

मंगलवार को संभागायुक्त माल सिंह मोती बंगला पहुंचेे। यहां उपायुक्त संजय सराफ व अन्य अफसरों नेे पुष्प गुच्छ देकर नए संभागायुक्त का स्वागत किया। इसके बाद संभागायुक्त ने अफसर व कर्मचारियों के साथ परिचय बैैठक की।

कोरोनाकाल के समय का टीमवर्क यादगार रहेगा

पूर्व संभागायुुक्त पवन शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल के समय मैने संभागायुक्त की कुर्सी संभाली थी। तब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था। इंदौर में टीम वर्क के साथ इस महामारी को लड़ा। वह समय यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों में जनसहभागिता की भाव भी कभी भूला नहीं जा सकता है।

अपर कलेक्टरों को दी जिम्मेदारी

कलेक्टर इलैया राजा टी ने तबादला होकर आए नए अफसरों के बीच कार्य विभाजन किया।डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव को खुडैल, अक्षय सिंह मरकाम को कनाडि़या, डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को महू एसडीएम बनाया गया। गोपाल सिंह वर्मा को सांवेर एसडीएम बनाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें