
पुलिस की गिरफ्तर मेें आरोपी।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
विजय नगर पुलिस ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे एक आईटी इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। युवक ने इंदौर निवासी युवती से हैदराबाद में शादी कर ली थी। युवती भी इंजीनियर है। युवती ने अपने परिजनों से भी शादी की बात छुपाई थी। युवक हैदराबाद का निवासी है।
विजय नगर पुलिस के अनुसार गंगादेवी नगर निवासी दयाराम गौर ने थाने में दामाद सैय्यद इम्तियाज निवासी हैदराबाद के खिलाफ जबरन धर्म बदलने की शिकायत की। दयाराम ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को नौकरी के लिए हैदराबाद भेजा था। वहां सैय्यद ने बहला-फुसला कर उससे शादी कर ली।
अब इंदौर आकर वह धमका रहा था कि या तो बेटी की तरह तुम भी धर्म परिवर्तन कर लो, या फिर दो लाख रुपये दो। मैने तुम्हारी बेटी से निकाह कर लिया है। यदि दो लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारी बेटी के फोटो वायरल कर दूंगा। पिता ने इनकार किया तो कहने लगा कि तुम्हे भी अपना धर्म बदलना होगा।
जाॅब केे लिए गई थी हैदराबाद बेटी
फरियादी की बेटी ने इंदौर के एक काॅलेज से साफ्टवेयर इंजीनियरिंग की है और उसकी अच्छे पैकेज पर हैदराबाद मेें जाॅब लग गई। वहां मुस्लिम युवक ने उससे शादी र कर ली और जबरन अपने रीति रिवाज भी बेटी पर थोपता है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।