Bhopal News: Patwari asked for bribe to renew the lease of land of Kushwaha society, Lokayukta caught

लोकायुक्त ने आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी भोपाल में कुशवाह समाज की जमीन की लीज रिन्यू करने पटवारी मनीष लोधी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा। पटवारी ने स्वयं और आरआई के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 

लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक सुनील कुशवाह ने 26 जुलाई को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल को शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि कुशवाहा समाज को शासन की तरफ से अंजलि कॉम्प्लेक्स के पास सेकंड स्टॉफ तुलसी नगर में भूमि आवंटित की गई थी। जहां वर्तमान में कुशवाहा समाज का कार्यालय है। सुनील ने बताया कि उस भूमि की लीज रिन्यू करने के लिए पटवारी मनीष लोधी ने स्वयं और आरआई के लिए प्राथमिक रूप से 50 हजार रुपए की रश्वित की मांग की थी। लोकायुक्त ने शिकायत के समाप्त के बाद मंगलवार को पटवारी मनीष लोधी को न्यू मार्केट में 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। 

पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक मुकेश,आरक्षक अवध, आरक्षक बृज बिहारी पांडे द्वारा ट्रेप की कार्रवाई की गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *