
संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. शर्मा 1999 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है।
डॉ. शर्मा के पास नर्मदापुरम संभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। बता दें कि राज्य शासन ने डॉ. शर्मा की पदस्थापना इंदौर संभाग से भोपाल की गई है।
शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह भी उपस्थित थे। कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने नवागत संभागायुक्त डॉ. शर्मा का स्वागत किया।