MP News: Taking bribe of 2000 in the name of writing false post mortem report of buffalo

भिंड में फर्जी तरीके से मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत ली गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भिंड में एक किसान भैंस की मौत कुएं में गिरने से हो गई थी। सरकारी डॉक्टर ने मौत को असाधारण बताकर मुआवजा दिलाने की योजना बनाई, और इसक लिए दो हजार की रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। अब डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया है। 

मामला भिंड जिले के मेहगांव ब्लॉक के भारौली गांव का है। यहां रहने वाले किसान कल्याण सिंह राजावत की भैंस की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी, जिसके मुआवजे के लिए कल्याण सिंह ने प्रयास किया और मेहगांव ब्लॉक मेडिकल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेंद्र भदोरिया से संपर्क किया गया। दोनों के बीच शासन द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि का बंदरबांट करने का प्लान तय हुआ। प्लान के मुताबिक भैंस की मौत की झूठी पीएम रिपोर्ट बनाई जाना थी। भैंस की मौत आकाशीय बिजली से होना बताया जाना था। इसके लिए किसान कल्याण सिंह को पशु चिकित्सक भूपेंद्र सिंह भदौरिया ने मेहगांव बुलाया और वहां पर ढाई हजार रुपये की मांग की थी। किसान ने गरीबी का हवाला देते हुए दो हजार रुपये देने की बात कही, जिस पर बाद में आरोपी वेटनेरी डॉक्टर ने हामी भर दी। उनकी बातचीत सुन वहीं पर खड़े किसी व्यक्ति ने लेनदेन करते हुए वीडियो अपने मोबाइल फ़ोन में बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस वीडियो में पशु चिकित्सा अधिकारी यह भी कहते हुए दिख रहे हैं, अगर आप पटवारी से भी लिखवाएंगे तो वह पांच हजार रुपये लेगा, वह तो केवल ढाई हजार ले रहे हैं, उनको जल्दी दीजिए। ऐसे में यह साफ दिख रहा है कि शासन द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि की प्रक्रिया में लूप हॉल का लाभ उठा कर किस तरह शासन को चूना लगाने की साजिश हो रही है। 

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. आरएस भदौरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो उन्होंने अभी देखा है और उसमें डॉक्टर रिश्वत लेते भी दिख रहे हैं। लिहाज़ा उनको नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। यदि जवाब संतुष्टिजनक नहीं हुआ तो शासन को इनके निलंबन की कार्रवाई के संबंध में पत्राचार कर कार्रवाई को जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें