Jalaun News:निर्मांणाधीन दीवार गिरी, वृद्ध की दबकर मौत – Wall Under Construction Fell, Old Man Died – Jalaun News







































Wall under construction fell, old man died





संवाद न्यूज एजेंसी

माधौगढ़। आंधी व बारिश के चलते नमामि गंगे योजना से बन रही निर्माणाधीन दीवार गिर गई। जिससे दीवार के पास बारिश से बचने को बैठा वृद्ध दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजन व ग्रामीणों ने उसे मलबे से बाहर निकालकर मेडिकल काॅलेज उरई पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रेंढर थाना क्षेत्र के करहियापुर गांव में नमामि गंगे योजना के तहत टंकी का निमार्ण कराया जा रहा है। जिसके लिए बने कमरे की दीवार शुक्रवार की दोपहर आई तेज आंधी व बारिश से गिर गई। जिससे गांव निवासी 75 वर्षीय वृद्ध सुखू बरार दब गया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और वृद्ध को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

पत्नी भाग्यवती पुत्र प्रेमसुंदर व राकेश ने बताया कि वृद्ध जानवर चरा रहा था। आंधी पानी से बचने के लिए वह दीवार के सहारे खड़ा हो गया था। उसी समय दीवार गिरने से वह दब गया। उसकी मौत से पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव का कहना है कि आंधी पानी से बचाव के लिए वृद्ध निर्माणाधीन भवन में दीवार के किनारे बैठ गए थे। बीम न होने से दीवार गिर गई है। जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।











© 2022-23 Amar Ujala Limited














Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें