Jalaun News:कंटेनर ने डंपर में मारी टक्कर, परिचालक की मौत – Container Collided With The Dumper, The Operator Died – Jalaun News







































container collided with the dumper, the operator died





संवाद न्यूज एजेंसी

कुठौंद। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर जा रहे डंपर में कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे परिचालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना क्षेत्र के गोरा राठौर गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह कंटेनर ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कंटेनर चालक टूंडला निवासी ओमप्रकाश (50) परिचालक भावली सिरसागंज निवासी ब्रजेश कुमार (40) गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायल चालक व परिचालक को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने परिचालक ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि डंपर व कंटेनर औरैया की ओर जा रहे थे। तभी एक्सप्रेस वे के पाइंट 226.5 पर हादसा हो गया। कंटेनर व डंपर में बालू भरी थी।











© 2022-23 Amar Ujala Limited














Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *