
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी भोपाल में भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए 19 जून से पहले स्कूल नहीं खोले जाएंगे। इस संबंध में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए है।
भोपाल कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और गर्मी से बचाव की दृष्टि से जिले में गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल को खोलने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। निर्देश के अनुसार भोपाल जिले के सभी शासकीय और आशसकीय स्कूल , भीषण गर्मी और मौसम को देखते अब 19 जून से पूर्व या पहले नही खोले जायें।