
दमोह में जीएसटी का छापा मारा गया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह शहर के निर्माण हार्डवेयर पर शुक्रवार रात सतना और जबलपुर से आई जीएसटी टीमों ने छापा मारा और कार्रवाई की। काफी देर तक दस्तावेजों की जांच करने के बाद रात में गोदाम को सील कर दिया गया। शनिवार सुबह फिर से जांच शुरू की गई। टैक्स से संबंधित हेराफेरी की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। तीन टीमों में करीब आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे।
सतना जीएसटी के असिस्टेंट कमिशनर विवेक दुबे ने बताया कि कमिश्नर लोकेश जाटव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। दमोह में निर्माण हार्डवेयर एजेंसी की टैक्स चोरी संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके चलते जबलपुर और सतना से जीएसटी की तीन टीमें दमोह पहुंची। स्टॉक की जानकारी ली गई। जीएसटी में जो स्टॉक बताया गया, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। गोदाम में पूरा माल फैला है। इस वजह से स्टॉक की जानकारी नहीं मिल सकेगी।