[ad_1]

Colleges get mark sheets from June 12

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ कैंप कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) अलीगढ़ से संबद्ध महाविद्यालयों में से जिन महाविद्यालयों ने संपूर्ण परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है, उन्हीं को 2021-22 के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के अंक पत्र 12 जून से वितरित किए जाएंगे। थाना सिविल लाइंस के सामने स्थित विश्वविद्यालय के शिविर कार्यालय से अंक पत्र वितरित होंगे। जनपदवार महाविद्यालयों के अंक पत्र वितरित किए जाएंगे।

 

  • 12 जून को अलीगढ़ के समस्त राजकीय, अनुदानित महाविद्यालय, महाविद्यालय कोड-2301 से 2350 तक के महाविद्यालयों के अंक पत्र 
  • 13 जून को महाविद्यालय कोड-2351 से 2428 तक के महाविद्यालयों के अंक पत्र 
  • 14 जून को एटा के समस्त राजकीय, अनुदानित महाविद्यालय, महाविद्यालय कोड-2204 से 2250 तक तक के महाविद्यालयों के अंक पत्र 
  • 15 जून को महाविद्यालय कोड-2251 से 2611 तक महाविद्यालयों के अंक पत्र 
  • 16 जून को समस्त शेष महाविद्यालय और शनिवार को हाथरस के समस्त महाविद्यालयों के अंक पत्र 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि निर्धारित दिन के अनुसार संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य या महाविद्यालय द्वारा शिक्षक या कर्मचारी प्राधिकार पत्र और आधार कार्ड के साथ आकर अंक पत्र और टीआर हासिल कर सकेंगे। अभी भी 100 से ज्यादा महाविद्यालयों ने संपूर्ण परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *