
Varanasi: बाइक सवार दो सगे भाईयों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर स्थित नेशनल हाइवे पर शुक्रवार बाइक सवार सुबह दो भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
शुक्रवार की सुबह प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहे एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों को उसी दिशा में जा रहे एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक दूसरा भाई जिसने हेलमेट लगाया था ,गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरे घायल भाई को पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें-Bhadohi Crime: भदोही के युवक की उड़ीसा में हत्या, जंगल में जली मिली लाश, शव के पास बरामद हुई ऐसी चीज जिससे…
भदोही जिले के गोपीगंज थाना अंतर्गत कोईलरा गांव निवासी जगदीश बिंद (32) अपने छोटे भाई शिवप्रसाद बिंद (28) को अपने पल्सर बाइक पर बैठा कर गिट्टी बालू खरीदने के लिए रामनगर (टेंगरा मोड़) के लिए जा रहे थे। इधर रूपापुर (मिर्जामुराद) नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वाराणसी कि तरफ जा रही एक ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।