[ad_1]

mppsc result 2023 toppers ajay gupta nidhi bhardwaj

मुरैना के अजय प्रथम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एमपी पीएससी 2020 की परीक्षा में मुरैना के अजय गुप्ता ने टॉप किया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार देर रात वर्ष 2020 की परीक्षा के फाइनल रिजल्ट घोषित किए। एमपी पीएससी के टॉपरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंदौर की निधि भारद्वाज रही हैं। एमपी पीएससी 2020 के 256 पदों के लिए आयोग ने यह रिजल्ट घोषित किया है। वे पहले से सतना जिले में डीएसपी के रूप में पोस्टेड हैं।  एमपी पीएससी में उनको रैंक वन मिली है इसलिए अब उनका चयन सीधे डिप्टी कलेक्टर के लिए हो गया है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरने के बाद एमपी पीएससी ने यह परिणाम घोषित किया है। निधि भारद्वाज महिला कैटेगरी में टॉपर बनी हैं। इनका चयन भी डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ है। तीसरे नंबर पर सिम्मी यादव का चयन हुआ है। वे ओबीसी कैटेगरी में टॉपर हैं। इसके बाद मनीष धंगर, अभिषेक मिश्रा, अंबिकेश प्रताप सिंह आदि छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। 

1200 लोगों ने फाइनल इंटरव्यू दिया था

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरने के बाद 1200 लोगों ने फाइनल इंटरव्यू दिया था, जिसमें 256 लोगों का चयन मध्यप्रदेश सिविल सर्विस के लिए हुआ है। टॉप आने वाले सभी परीक्षार्थियों की मेहनत सफल होने के बाद उनके घरों में हर्ष का माहौल है। एमपी पीएससी ने कुल पदों के मुकाबले 87 प्रतिशत पदों के लिए ही रिजल्ट घोषित किया है। ओबीसी आरक्षण का केस कोर्ट में चलने की वजह से 13 प्रतिशत सीटें ओबीसी और अनारक्षित श्रेणी की रिजर्व रखी गई हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *