उरई। पिअप से भिड़ंत में घायल आटो चालक की मंगलवार की मौत हो गई। चालक की मौत से परिजन बेहाल हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र की कोंच रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी अखिलेश (28) ऑटो चलाता था। चार जून रविवार को वह बुकिंग पर ऑटो लेकर झांसी जिले के गुरसराय गया था। गुरसराय के पास उसकी ऑटो की पिकअप से भिड़ंत हो गई थी। इसमें चालक अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया। भाई भानू ने बताया कि वह ऑटो चलाकर जीवन यापन करता था। उसका एक पुत्र है। उसकी मौत से पत्नी पूजा सहित अन्य परिजनों का हाल बेहाल है।