आटा। रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से उसकी बाइक जल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से मेडिकल काॅलेज पहुंचाया।
शहर कोतवाली के बोहदपुरा निवासी रवि चौहान (27) मंगलवार को बाइक से कानपुर देहात के राजपुर गया था। रात में लौटते समय आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित साईं मंदिर के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। टक्कर से बाइक में आग लग गई। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया वहीं जली बाइक को उठाकर चौकी ले गए। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता चलाया जा रहा है।