उरई। गल्ला मंडी में बाहरी लोगों की ओर से की जा रही खरीद-फरोख्त और मशीनों से छनाई करने के विरोध में बुधवार को पल्लेदार यूनियन ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी। पल्लेदारों का आरोप है कि मशीनों से छनाई होने से उनका रोजगार छीना जा रहा है। मशीनों का कहीं पंजीकरण नहीं है। मनमाने तरीके से मशीनें लगाई गई हैं। मशीनें हटाकर पहले की तरह छनाई कराने की मांग की।
पल्लेदार यूनियन के मंत्री देवीदयाल ने कहा कि कुछ बाहरी लोग गल्ला मंडी के आढ़तियों से मिलीभगत करके मनमाने तरीके से अनाज की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। इससे किसानों और छोटे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। यही नहीं इन लोगों ने गल्ला मंडी में तीन चार जगह छनाई मशीनें लगा ली है, जिससे ये लोग बिना हमसे छनाई किए अनाज की खरीद फरोख्त कर रहे है। इससे हमारा रोजगार छिनने की कगार पर पहुंच गया है। वह सालों से गल्ला मंडी में छनाई बिनाई करके पालन पोषण करते हैं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस व्यवस्था बंद नहीं हुई तो वह आंदोलन को तेज करेंगे। बुंदेलखंड गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने भी कहा कि वह पल्लेदारों के साथ है। बाहरी लोगों की खरीद फरोख्त करने से किसानों को भी कम दाम में माल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस दौरान पप्पू, रामबाबू, जीतू, गुड्डन, विनीता, सावित्री, माया, अंगूरी, मुन्नी, मालती, राखी, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।