कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र में दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर में बाइक सवार एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मंगलवार की रात समथर निवासी देवेंद्र मां मन्नू देवी (70) को लेकर बाइक से ग्राम सलैया बुजुर्ग में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। कैलिया-सलैया बुजुर्ग मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
इसमें बाइक पर पीछे बैठी मन्नू देवी उछलकर सड़क पर जा गिरी और गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देवेंद्र (35) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक मन्नू देवी के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल देवेंद्र को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उसे उच्च सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। दूसरी बाइक पर सवार लोगों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।