
अनुप्रिया पटेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की वीआईपी श्रेणी की सुरक्षा में बदलाव किया गया है। उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। बुधवार को गृह मंत्रालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया। वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के कमांडो तैनात रहेंगे। 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में 11 सीआईएसएफ कर्मी सुरक्षा कवर करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए सुरक्षा घेरा बदलने का फैसला लिया गया है। मिर्जापुर से लोकसभा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की वीआईपी सुरक्षा श्रेणी के तहत अबतक सीआरपीफ के जवान तैनात रहते थे। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा पूरे देश में लागू होगा।