
जौनपुर के विजय यादव ने संजीव जीवा को कोर्ट परिसर में मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ कोर्ट परिसर में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा के हत्यारे की पहचान हो गई है। उसे जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली के सुल्तानपुर गांव निवासी विजय यादव पुत्र श्यामा यादव ने गोली मारी थी। वह वकील की ड्रेस में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। संजीव जीवा माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी थी। बुधवार को ब्रह्मदत्त द्विवेदी मर्डर केस में पेश होने के लिए कोर्ट आया था। लखनऊ कोर्ट परिसर में हुए हत्याकांड में विजय यादव का नाम आने के बाद जोनपुर पुलिस सक्रिय हो गई है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सजा सुनाए जाने पर हाथ जोड़ कर सिर झुकाए खड़ा रहा मुख्तार, जज से कहा- मैं निर्दोष