
उज्जैन में पर्दाफाश जनसभा में पहुंचे जयवर्धन सिंह।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘मुझे पता है कि अभी बाबा महाकाल के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को सशुल्क दर्शन व्यवस्था के नाम पर राशि चुकाना पड़ती है। वर्तमान में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे गर्भगृह में बाबा महाकाल को स्पर्श करने, एक लोटा जल चढ़ाने के नाम पर 750 रुपये, अतिशीघ्र दर्शन करने के नाम पर 250 और भस्मआरती में शामिल होने के लिए 200 का शुल्क चुकाना पड़ता है। लेकिन मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन पर लगने वाले सभी शुल्क हटा दिए जाएंगे और भक्त महाकाल के निशुल्क दर्शन कर पाएंगे।’