MP News: On the complaint of MLA, 11 policemen of the same police station attached the line

राजगढ़ एसपी ने 11 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के एक थाने पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। क्षेत्रीय विधायक ने पुलिस कप्तान से इसकी शिकायत की थी। विधायक ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थीं। लेन-देन बढ़ गया था। थाना दलाली का अड्डा बन गया था।

बता दें कि राजगढ़ जिले में एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा एक ओर जहां आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जिले के कालीपीठ थाने का देखने को मिला है। मंगलवार को राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने एसपी से शिकायत की थी, जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त थाने के 11 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है।

बुधवार को राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने कहा कि क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हुई थी कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और एफआईआर लिखने के लिए भी पैसों की मांग की जा रही है। थाना दलाली का अड्डा बना हुआ है। उसी को लेकर मैंने राजगढ़ एसपी से मुलाकात की और मामला उनके संज्ञान में लाया गया। उन्होंने शिकायत सही पाईं और तुरंत एक्शन लेते हुए कालीपीठ थाने के 11 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। इसमें कालीपीठ थाने के तीन प्रधान आरक्षक व आठ आरक्षकों के नाम शामिल हैं, जिन्हें लाइन अटैच किया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *