– रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हो रही ओवर रेंटिंग

– जिला पंचायत अध्यक्ष ने रेलमंत्री और अफसरों से की शिकायत

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर ओवर रेटिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार रात को जिला पंचायत अध्यक्ष को एक वेंडर ने पानी की बोतल 20 रुपये में बेची। उन्होंने आपत्ति जताई, तो वेंडर ने अभद्रता की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने मामले की शिकायत रेलमंत्री और रेलवे अफसरों से की है।जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम सोमवार रात 11:30 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस से लखनऊ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक वेंडर से उन्होंने पानी की बोतल खरीदी। वेंडर ने उनसे बोतल के 20 रुपये वसूले। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बोतल पर 15 रुपये लिखे हुए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत करने की चेतावनी जिला पंचायत अध्यक्ष को दी। जिस पर वेंडर ने जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथ से बोतल छीन ली। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वेंडर से अभद्रता करते हुए कहा कि जहां शिकायत करनी है कर दो। मैं किसी से डरता नहीं हूं। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने रेलमंत्री और रेलवे अफसरों को ट्वीट कर शिकायत की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *