[ad_1]

समीक्षा बैठक में नहरों की टेल तक सफाई कराने के दिए निर्देश

अमर उजाला ब्यूरो

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि अधिकारी बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं पर विशेष ध्यान दें, जिससे आमजन को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने नहरों की टेल तक सफाई कराने के दिए निर्देश दिए जिससे क्षेत्र में किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके। वह मंगलवार को शासन से चिन्हित नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

डीएम ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब नया विकासात्मक वित्तीय प्लान बनाएं, जिसमें परियोजनाओं में नवाचार की स्थिति आ सके। जनपद में मुद्रा लोन की प्रगति संतोषजनक न होने पर प्रगति बढ़ाने हेतु एलडीएम को निर्देश दिए। आयुष्मान योजनांतर्गत गोल्डन कार्ड में प्रगति बढ़ाने व आशाओं का भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश सीएमओ डॉ. जेएस बक्शी को दिए। उन्होंने कहा कि मड़ावरा ब्लॉक में कैंप लगाकर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, साथ ही अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित करें।

सीडीओ अनिल कुमार पांडेय, डीडीओ केएन पांडेय, बीएसए रामप्रवेश, प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, एलडीएम रंजीत कुमार, पर्यटक अधिकारी हेमलता, सीडीपीओ खुशबू यादव, एई आरईएस निष्ठा गौतम, जल निगम, विद्युत, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी व सभी खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *