श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ, उमड़े श्रद्धालु, बांटी गई किट
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद के कई स्थानों पर श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आर्यिका विपुलमती माता ने कहा कि जीवन के निर्माण में संस्कारों की महती आवश्यकता होती है। पांच से 13 जून तक चलने वाले इस शिविर में समाज और संस्कृति को जोड़ा जाएगा।
शिविर का संयोजन श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के तत्वावधान में किया गया। शहर के अटा मंदिर, नयामंदिर, बाहुबली कॉलोनी, आदिनाथ मंदिर सिविल लाइन, शांतिनाथ मंदिर एम्ब्रोसिया कॉलोनी के अलावा पार्श्वनाथ जैन मंदिर जखौरा, चंद्रप्रभु मंदिर जाखलौन, पार्श्वनाथ मंदिर बिरधा, चंद्रप्रभु मंदिर पाली, वासुपूज्य जिनालय तालबेहट में शिविर का उद्घाटन किया गया।
अटा जैन मंदिर में आर्यिका विपुलमती माता व विमुक्त मती माता के सानिध्य में आयोजित शिविर में मंगल कलश स्थापना श्रेष्ठी विजय कुमार जैन अध्यक्ष जैन मिलन ने सपरिवार किया। किट वितरण में राजीव कुमार, संजीव कुमार जैन का सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर के समापन पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी शिविरार्थियों को 13 जून को सम्मानित किया जाएगा।
आर्यिका विमुक्त मती माता ने कहा कि आज पाश्चात्य सभ्यता का इतना विकास हो गया है कि हमारा समाज और देश पतन की ओर बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में इस प्रकार के आयोजन होना समाज को संस्कारित करने में माध्यम बनेंगे।
विद्वानों का किया सम्मान
ललितपुर। इस मौके पर शिविर संयोजक पंडित आलोक जैन मोदी, पंडित मुकेश शास्त्री, डॉ. सुनील संचय, डॉ. राजेश शास्त्री, सतीश शास्त्री, डॉ. सचिन शास्त्री, विकास शास्त्री, सुनील शास्त्री, विदुषी कुमारी रिया जैन, पंडित सिद्धार्थ जैन आदि विद्वानों का सम्मान जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष अनिल अंचल, महामंत्री डॉ. अक्षय टडैया, मंदिर प्रबंधक भगवान दास, कपूर चंद्र , धार्मिक आयोजन समिति संयोजक मनोज बबीना, महेंद्र मयूर, डॉ. संजीव कड़की आदि ने किया। ब्यूरो