
थाना जैतपुर।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
शिक्षा के मंदिर में विद्यार्थियों के हक के पैसों का गबन करने वाले फरार इनामी आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शासकीय विद्यालय झिकंबिजुरी में स्काउट के बच्चों की फीस की राशि में गबन एवं धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद संबंधित जैतपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला हुआ था। तब से आरोपी अखिलेश द्विवेदी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
चौकी प्रभारी झींक बिजुरी से प्राप्त सूचना के आधार पर तकनीकी अनुसंधान उपरांत साइबर सेल की टीम ने आरोपी अखिलेश द्विवेदी निवासी पांडव नगर शहडोल को हिरासत में लिया और चौकी झिंकबिजुरी को सुपुर्द किया। वैधानिक कार्रवाई के उपरांत आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक श्याम सिंह चौकी प्रभारी झिंकबिजुरी, सउनि अमित दीक्षित प्रभारी साइबर सेल शहडोल, आरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, प्रकाश द्विवेदी और हिम्मंतचंद्र मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही।