
प्रेस वार्ता संबोधित करते प्रदेश सह प्रभारी शैरी कलसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। प्रदेश की मुख्य पार्टियों द्वारा जहां चुनावी तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, तो वहीं इस बार भाजपा कांग्रेस जैसे जमे हुए दलों को आम आदमी पार्टी भी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिसके लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से लेकर अलग-अलग राज्यों के नेताओं द्वारा लगातार मध्यप्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है। इस बार इसकी शुरुआत ग्वालियर चंबल अंचल से होने जा रही है। 25 जून को सीएम अरविंद केजरीवाल ग्वालियर आ रहे हैं। इस दौरान रोड शो करेंगे। इसके साथ ही एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और पंजाब विधायक शैरी कलसी ने चुनावी तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का तानाशाही रवैया जनता के सामने लाने के लिए पार्टी द्वारा ग्वालियर में विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों को बताया जा सके कि आम आदमी पार्टी बेहतर विकल्प के रूप में काम कर सकती है और आने वाले चुनाव में लोग आम आदमी पार्टी का सहयोग करें।