[ad_1]

Rapti network of mining mafia spread in villages and towns near Rohin river

गोरखपुर में खनन।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

अवैध खनन करने वाले माफिया ने राप्ती ही नहीं रोहिन नदी को भी छलनी कर दिया है। नदी के पास के गांव-कस्बों में खनन माफिया ने अपना जाल फैला रखा है। इनकी शह पर रोहिन नदी के सिसईघाट और चिलुआताल के पास बंधे को भी काट दिया गया है।

गुंडागर्दी इतनी कि मिट्टी लदे डंपर, ट्रैक्टर-ट्राली का काफिला गुजरने पर सामने से आने वाले ने अगर खुद को नहीं बचाया तो हादसा तय मानिए। बीते मार्च में ही मां-बेटे को मिट्टी लदे डंपर ने कुचल दिया था, जिसमें बेटे की मौत हो गई थी और मां कई दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही।

मिट्टी लदे डंपर, ट्रैक्टर-ट्राली से आए दिन होने वाले हादसों को लेकर प्रभावित गांवों के लोगोंमें गुस्सा है। यह गुस्सा कभी भी सड़कों पर उतर सकता है। बचाव के लिए चिलुआताल से सरहरी इलाके तक मिट्टी लदे वाहनों के कवच के रूप में स्कार्पियों में भरकर लोग घूमते रहते हैं। कोई चेकिंग के लिए आया तो मौके पर ही सेटिंग कर लेते हैं। थानों में भी इन माफियाओं की गहरी पैठ है, जिसके चलते यह धंधा बेरोकटोक जारी है।

इसे भी पढ़ें: माफिया विनोद की तलाश में गैर जनपदों के न्यायालयों के बाहर पहरा, 50 हजार का है इनामी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *