भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
संवाद न्यूज एजेंसी
महरौनी। केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर महाजन संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को ब्लॉक सभागार में विधान सभा वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कर रही है।
जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की नींव हैं।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष झांसी संतोष सोनी, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी, गंधर्व सिंह लोधी बाबू, बंशीधर श्रीवास बाबू, श्रीराम पटेरिया, जगदीश सिंह, कृष्णा सिंह, केशव शर्मा, हरनारायण शर्मा, राघवेंद्र पटेरिया, महेंद्र सिंह राजावत,राघवेंद्र पटेरिया, देवेंद्र दुबे, देवेंद्र गुरु, दिनेश विदुआ, राजीव दुबे, कैलाश साहू,सोनू चौबे, आशीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।