MP News: Khayvanshiya Kshatriya Samaj has taken to the streets in Bhopal against Dhirendra Sastri, seeking to

भोपाल में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ निकली वाहन रैली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजधानी भोपाल की सड़कों पर सोमवार को हैहयवंशी क्षत्रिय समाज के लोगों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ वाहन रैली निकाली। इसमें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भगवान सहस्त्रबाहु पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाकर माफी मांगने की मांग की। माफी नहीं मांगने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। 

भोपाल में सोमवार को बड़ी संख्या में हैहय वंशी वाहन रैली से निकले। वाहनों पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने के पोस्टर लगे थे। समाज के लोगों ने कहा कि वे दो महीने से धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं, लेकिन अब तक उन्होंने माफी नहीं मांगी है। उन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। हमने सरकार से मांग की, लेकिन सरकार भी हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। नफरती भाषण को लेकर इनके खिलाफ एफआईआर के आवेदन दिए गए, लेकिन उस पर भी कार्रवाई नहीं की गई। अब हम एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट की शरण में जाने वाले हैं। हेट स्पीच के मामले में इन्हें जेल भेजेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *