
भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी सोमवार को सरोकार संस्था द्वारा आयोजित अभ्युदय भारतम संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। सुधांशु त्रिवेदी ने लव जिहाद पर कहा कि देश की बेटियों को भेष, हुलिया, वेश, पहचान और नाम बदल कर आने वाले रावणों से बचने की जरूरत है। इस प्रकार जिस तरह नए मामले आ रहे हैं, उससे बेटों को भी शूर्पणखा से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल कोई बिछड़ने पर मरता नहीं है, बल्कि मारकर सूटकेस में भर देता है।
राहुल पर साधा निशाना
त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि तमाम लोग देश के बाहर जाकर भारत के बारे में ज्ञान देते हैं। अपने आप को परम शिवभक्त और जनेऊ धारी ब्राह्मण बताते हैं। कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनते हैं। अमेरिका में जाकर मुस्लिम लीग को सेकुलर बता रहे हैं। कोट के ऊपर जनेऊ धारण करने वाले नेता खुद को ब्राह्मण साबित करने में जुटे हैं, जबकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि यज्ञोपवीत एक संस्कार है। यह किसी जातीय वर्ग के लिए नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए जरूरी है। जंगल में रहने वाले हनुमान भी जनेऊ धारण किए थे। त्रिवेदी ने कहा कि मौजूदा समय में इंग्लैंड का प्रधानमंत्री गायों की पूजा कर रहा है। भारत की संसद पर जब सिंह स्थापित किए जाते हैं, सेंगोल की स्थापना की जाती है तो यह लोग छाती पीटते हैं। ये वो लोग हैं, जिन्हें शेर भीगी बिल्ली जैसे दिखने लगे हैं।
हम पड़ोसी को ठीक कर सकते हैं
त्रिवेदी ने कहा कि पहले शांति के कबूतर उड़ाए जाते थे। अटलजी ने कहा था कि हम दोस्त हो सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि हम पड़ोसी को ठीक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत का अभ्युदय हो रहा है। हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। उस इंग्लैंड को पीछे छोड़कर, जिसने हमारे ऊपर शासन किया था।
पूरा पैसा गरीब के खाते में जा रहा
राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर त्रिवेदी ने कहा कि अरे मिरर में आप पीछे देख रहे हैं। आज देश 82 करोड़ लोगों के पास मोबाइल फोन है। ऑटो सेक्टर में दुनिया में तीसरे नंबर पर हम हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के मामले में बंदरगाह सड़क, बिजली और एयरपोर्ट बनाने के मामले में हम दुनिया में सबसे आगे हैं। देश में रक्षा उपकरण न केवल बनाए जाने लगे हैं बल्कि हम उसका निर्यात कर रहे हैं। राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो आम आदमी पार्टी के पास 15 पैसे पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खाते खोलकर यह तय कर दिया है कि अब पूरा पैसा गरीब के खाते में जमा होगा। पिछले नौ साल भारत के इतिहास के वह नौ साल है। जिसमें हमने पाकिस्तान से कभी ऑफिशियल डायलॉग नहीं किया है। इससे हम ने साबित किया है कि हम आतंकवाद के साथ वार्ता नहीं करेंगे।