पीड़ित ने राज्यमंत्री एवं डीएम से लगाई कब्जा रोकने की गुहार

संवाद न्यूज एजेंसी

तालबेहट। तहसील क्षेत्र अंतर्गत देवरान गांव निवासी कुछ लोगों ने श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ एवं डीएम आलोक सिंह को शिकायती पत्र देकर उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को रुकवाने की गुहार लगाई है। जिस पर मंत्री ने उपजिलाधिकारी तालबेहट से स्वयं मौके पर जाकर साक्ष्यों के आधार पर मामला निस्तारित करने एवं दस दिन में जानकारी देने के निर्देश दिए।

ग्राम सभा देवरान निवासी लक्ष्मीनारायण, रमेश और प्रभुदयाल आदि ने प्रदेश के श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री एवं जिलाधिकारी को दिए अपने शिकायती पत्र में अवगत कराया कि कुछ बाहरी दबंग उनकी जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी एवं अन्य सामग्री डालकर कब्जा करने पर आमादा है। इस संबंध में हम लोगों ने शिकायती पत्र दिए थे। जिस पर तहसीलदार तालबेहट, राजस्व निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष बार ने मौके से विपक्षी गणों का कब्जा हटवाया था। इसके बावजूद विपक्षी तानाशाही रवैया और गुंडागर्दी के दम पर पीड़ित की जमीन पर फिर से ग्राम सभा की जमीन पर जबरन कब्जा करने पर आमादा है।

गरीबों एवं भू स्वामियों की जमीनों पर दबंगों को किसी भी सूरत में कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। उक्त प्रकरण में आख्या आने के बाद दोषी पाए जाने पर दबंगों पर कार्रवाई की जाएगी। – मनोहरलाल पंथ, श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *