ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी ले गए, कॉलोनी के सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल
फोटो
अमर उजाला ब्यूरो
बड़ागांव। पारीछा तापीय परियोजना स्थित आवासीय कॉलोनी में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने पांच अवर अभियंताओं के घरों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात उड़ा दिए। पुलिस का कहना है अभी सिर्फ एक अवर अभियंता ने ही तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
पारीछा तापीय परियोजना की आवासीय काॅलोनी में अवर अभियंता अमित सुमन, अंकित गुप्ता, लाल सिंह, अशोक त्रिपाठी एवं अमन तिवारी परिवार के साथ रहते हैं। रविवार रात अमित, अंकित और अमन ड्यूटी गए हुए थे जबकि लाल सिंह और अशोक त्रिपाठी परिवार को लेकर अपने गांव गए थे। सभी घरों में ताला बंद था। आधी रात के बाद चोर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस आए। सभी के घरों की तलाशी ली। अलमारी से सारे कपड़े निकालकर जमीन पर फेंक दिए। इन सभी घरों में रखी नकदी समेत जेवरात उड़ा दिए। सुबह जब अमित, अंकित और अमन घर वापस लौटकर आए तब दरवाजे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। उन लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। यह पूरा आवासीय परिसर केंद्रीय सुरक्षा बल के घेरे में रहता है। ऐसे में आवासीय इलाके में चोरी की सूचना से पावर हाउस प्रबंधन के बीच भी खलबली मच गई। अंकित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बड़ागांव थाना प्रभारी विनय दिवाकर का कहना है कि सिर्फ एक अवर अभियंता ने ही तहरीर दी थी। उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके तलाश की जा रही है।