– रेलवे के पास पहुंच रहीं शिकायतें, यात्रियों को हो रही परेशानीअमर उजाला ब्यूरो

झांसी। ट्रेनों में सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाए जा रहे हैं और शराब पार्टी हो रही हैं। यात्रियों के साथ ही रेल कर्मचारी भी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे हैं। रेलवे के पास कुछ ऐसी ही शिकायतें पहुंच रही हैं।

गाड़ी संख्या 22548 साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में सवार यात्री मेहुल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोग कोच के गेट पर खड़े होकर सिगरेट पी रहे हैं। सिगरेट के धुएं से अन्य यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं, गाड़ी संख्या 12121 एमपी संपर्क क्रांति के ए-2 कोच में सवार एक महिला और एक पुरुष यात्री ने शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया कि कोच के 37,38,39 व 40 नंबर बर्थ पर सवार यात्री शराब पार्टी कर रहे हैं। सिगरेट भी पी रहे हैं। टोकने पर भी मान नहीं रहे हैं।

जबकि, गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में सवार एक यात्री ने कोच अटेंडेंट पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाया। शिकायतें मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने आरपीएफ को मौके पर भेजा। हालांकि, आरपीएफ की टीमों के पहुंचने से पहले ही शराब-सिगरेट पीने वाले मौके से नदारद हो गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कौशिक ने बताया कि सभी शिकायतों को अटैंड किया गया था, परंतु टीमों के पहुंचने से पहले ही शराब-सिगरेट का सेवन करने वाले मौके से जा चुके थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें