जालौन। भीषण गर्मी के मौसम में औरैया रोड स्थित ट्रांसफार्मर दो दिनों से फुंका पड़ा है। इसके चलते तीन मोहल्लों की बिजली दो दिनों से गुल है। गर्मी से परेशान मोहल्ले के लोगों ने फुंके पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग बिजली विभाग के आला अधिकारियों से की है।
नगर में औरैया रोड पर ट्रांसफार्मर लगा है। इस ट्रांसफार्मर से दलालनपुरा, चिमनदुबे, खटीकान आदि मोहल्लों में बिजली की सप्लाई होती है। यह ट्रांसफार्मर दो दिन पहले फुंक गया था। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को इसके संदर्भ में सूचित किया। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका खामियाजा मोहल्ले के लोगों को उठाना पड़ रहा है।
मोहल्ले के जावेद, जाकिर, अकरम, महेश, अरुण आदि का कहना है कि गर्मी में उनका जीना दुश्वार हो गया है। न रात को सो पाते हैं। और ना ही दिन में उन्हें आराम मिल पाता है। दिन के समय तो थोड़ा बहुत समय काट लेते हैं, लेकिन रात को सबसे अधिक परेशानी होती है। इनवर्टर व मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। सरकार का आदेश है कि फुंका ट्रांसफार्मर 24 घंटे के अंदर बदल दिया जाए, लेकिन कुछ अलग ही है।
मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है। इस बाबत जेई पी राम का कहना है कि ट्रांसफार्मर आ चुका है। शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।