उरई। झांसी-कानपुर सेक्शन में रविवार की रात मुंबई से गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आने से ट्रेन एक घंटा 20 मिनट खड़ी रही। इसके चलते यात्रियों को दिक्कत हुई। बाद में चालक दल ने इंजन में आई खराबी को दूर किया और ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया।
रविवार की रात झांसी से उरई की ओर आ रही कुशीनगर एक्सप्रेस का अचानक इंजन फेल हो गया और ट्रेन खड़ी हो गई। ट्रेन का अचानक खड़े होने से यात्री परेशान हो गए। यात्रियों को इस बात का पता नहीं चल पा रहा था कि ट्रेन बीच रास्ते में क्यों खड़ी है। यात्रियों ने गार्ड के पास पहुंच कर ट्रेन खड़ी होने की वजह पूछी।
गार्ड केसी गोस्वामी ने बताया कि इंजन में कोई तकनीकी खराबी है। बाद में चालक दल ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद खराबी को ठीक किया। उरई स्टेशन पर इंतजार कर यात्रियों ने पूछताछ खिड़की पर जाकर ट्रेन की स्थिति पूछी लेकिन कहीं सही जवाब न मिलने से परेशान हो रहे थे। यात्रियों का कहना था कि उनकी ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए है। अगर ट्रेन 2 घंटा 40 मिनट देरी से आई तो ट्रेन छूट जाएगी। लखनऊ और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को भी बहुत परेशानी हुई। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुशीनगर के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आने के चलते ट्रेन लेट हुई।