उरई। सर्वोदय इंटर कॉलेज में चल रही निशुल्क युवा रंग कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला से युवाओं की छिपी प्रतिभा निखरती है।
सुरेंद्र खरे के सहयोग से छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यशाला संयोजक डॉ धर्मेंद्र कुमार एवं संतोष कुमार दीक्षित ने कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया की कार्यशाला में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा नाट्य, गायन, पेंटिंग, सेल्फ डिफेंस एवं विभिन्न परफॉर्मिंग आर्ट्स के गुण सिखाए जाएंगे। दीपेंद्र सिंह एवं संजीव ने आल्हा गायन कर पर्यावरण संरक्षण के बारे में छात्रों को जागरूक किया। डॉ कुमारेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि हमें छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखकर पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए।
इसके बाद रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। तहसील परिसर में नायब तहसीलदार विजय कुमार के सम्मुख बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति की। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य प्रदीप निरंजन ने लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट के बारे में जानकारी दी। संचालन अमजद आलम ने किया। इस दौरान प्रमोद वर्मा, अजय निरंजन, लखन निरंजन, जितेंद्र वर्मा, प्रदीप, नीरज वर्मा, उदय करन राजपूत, सौरभ निरंजन, नरेंद्र सिंह,कृष्णमुरारी मिश्रा, प्रशांत सोनी, दीपिका, उपासना, राहुल, मोनू आदि मौजूद रहे।