Balaghat: PDS rice was going to be sold in the open market, SDM seized a truck carrying 93 quintals of rice

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार

बालाघाट जिले के लांजी अनुविभाग में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल खुले बाजार में बिकने जा रहा था। एसडीएम ने पीडीएस के चावल से भरा एक ट्रक जब्त किया। ट्रक मालिक सरिता ट्रेडर्स के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर लिया गया है।

जिले के लांजी अनुविभाग में लंबे समय से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित किए जा रहे चावल की खुलेआम कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। लांजी एसडीएम प्रदीप कौरव ने भ्रमण के गत दिवस चावल से भरे ट्रक को संदेहास्पद स्थिति में देखा तो उसे रोककर पूछताछ की। संतोषजनक जवाब ना मिलने पर खाद्य निरीक्षक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों से चावल की जांच कराई गई तो उक्त चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित किया जाना वाला फोर्टिफाइड चावल पाया गया।

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पंचनामा तैयार कर चावल व ट्रक को जब्त किया गया। वाहन में 93 क्विंटल राशन का चावल पाया गया। जिसका मूल्य लगभग तीन लाख रुपये है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *