
मुकुंदपुर टाइगर सफारी
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी एवं जू सेंटर मुकुंदपुर में अब तीन डिब्बे की ट्रेन और लंदन बस पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। पर्यटक वन्यप्राणियों का दीदार करने के साथ ही लंदन बस में बैठकर सफारी के अंदर घूम सकेंगे। छोटे-छोटे बच्चे टॉय ट्रेन में 200 मीटर दूरी तक छुकछुक गाड़ी का आनंद ले सकेंगे।
शनिवार को जू प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने टॉय ट्रेन और लंदन बस का ट्रायल भी कराया। हालांकि अभी टॉय ट्रेन और लंदन बस की सवारी करने के लिए जू प्रबंधन टिकट का किराया तय नहीं कर सका।
शनिवार को टॉय ट्रेन के ट्रायल के तौर पर सफारी के अंदर बच्चों को बैठाकर घुमाया गया है। तीन डिब्बे वाली इस ट्रेन में 18 बच्चे एक साथ बैठ सकेंगे। बैटरी चलित टॉय ट्रेन को किसी पटरी की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें चार पहिया वाहनों की तरह लगे हुए हैं।