Jalaun News:महिला ने खाया विषाक्त, देखने जा रहे ससुर हादसे में घायल – Woman Ate Poison, Going To See Father-in-law Injured In Accident – Jalaun News







































Woman ate poison, going to see father-in-law injured in accident





संवाद न्यूज एजेंसी

कुठौंद। अज्ञात कारणों के चलते महिला ने विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, परिजनों को जानकारी होने पर वह उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बहू के विषाक्त खा लेने की जानकारी जब उसके ससुर को हुई तो वह गांव के ही एक युवक के साथ बाइक से कुठौंद आ रहा था। जहां पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहा युवक व वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

थाना क्षेत्र के जराहले जालौन खुर्द गांव निवासी पुष्पेंद्र की 24 वर्षीय पत्नी रोशनी देवी ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त खा लिया। परिजनों को जानकारी होने पर वह उसे पीएचसी ले गए। बहू के विषाक्त खाने की जानकारी मिलने पर उसके ससुर संतोष कुमार (61) गांव के ही युवक संतोष प्रजापति (35) की बाइक से पीएचसी कुठौंद जा रहे थे, जैसे ही वह निजामपुर गांव के पास पहुंचे तभी पिकअप चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को कुठौंद पीएचसी पहुंचाया। जहां उनके पैर की हड्डी टूटी होने के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि संतोष प्रजापति का इलाज चल रहा है।










© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें