संवाद न्यूज एजेंसी
आटा।
ओवरलोड वाहनों पर अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार दोपहर एआरटीओ प्रवर्तन विनय कुमार पांडेय ने आटा-इटौरा मार्ग से निकल रहे बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए चार ट्रकों को सीज कर छह ट्रकों का चालान कर तीन लाख का जुर्माना लगाया है।
एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय विनय कुमार पांडेय ने आटा-इटौरा मार्ग से निकल रहे बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की। एआरटीओ ने चार ओवरलोड ट्रकों को सीज कर आटा थाना में पुलिस अभिरक्षा में खड़े कर छह ट्रकों का चालान किया कर तीन लाख का जुर्माना लगाया है।
पिछले तीन माह से जोल्हूपुर मोड़ पर बन रहे ओवरब्रिज के चलते ओवरलोड वाहनों को आटा-इटौरा से निकल रहें हैं जिससे आटा-इटौरा मार्ग पूरी तरह धंस गया है, जिससे छोटे वाहन सवारों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एआरटीओ का कहना है कि ओवरलोड वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।