[ad_1]

Nepal's PM Prachanda reached the door of Mahakal for the safety of his wife

बाबा महाकाल की पूजा करते नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शुक्रवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां महाकाल लोक में उनकी अगवानी राज्यपाल मंगूभाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने की नेपाल के प्रधानमंत्री ई-कार्ट से महाकाल लोक का भ्रमण करने पहुंचे। इसके बाद आपने महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और अभिषेक भी किया। बताया जाता है कि बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड पत्नी के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने इसके लिए विशेष पूजा-अर्चना भी करवाई।

इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक और परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल और मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल नेपाल के पीएम प्रचंड के साथ दिखाई दिए। मंदिर में शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा ने नेपाल के पीएम से पूजन करवाया। नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये नकद भेंट स्वरूप चढ़ाएं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *