
संगम की फाइल फोटो व घर के बाहर गमगीन बैठे परिवार के लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कन्नौज एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में घायल युवती की शनिवार सुबह कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गई है। एक भाई जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। औरैया जिले के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी सपा नेता राहुल सविता 29 मई की सुबह एक शादी समारोह में शामिल होकर परिवार के साथ कार से घर लौट रहे थे।
कन्नौज जिले के तिर्वा के पास एक्सप्रेसवे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में राहुल, उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटे अयांश के साथ मां आशा देवी, पिता कृष्ण मुरारी की मौत हो गई थी। जबकि बहन संगम उर्फ सोनम (16) व भाई रामजीवन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों का कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह संगम ने भी दम तोड़ दिया। भाई रामजीवन अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। शनिवार सुबह जैसे ही संगम के मौत की खबर मिली तो घर में मौजूद चाचा आशाराम, बहन गीता, खुशबू रो-रोकर बेहाल रहे।