उरई। मानसिक तनाव के चलते युवक ने घर के कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। शनिवार की सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए तो शव लटका देख उनके होश उड़ गए।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र के टिकरी मुस्तकिल निवासी अंकित अवस्थी (30) शुक्रवार की रात खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। शनिवार की सुबह जब परिजन कमरे में गए तो उसका शव लटका देखा। इससे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि वह घर पर ही रहता था। प्रधानी का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गया। वह तीन-चार दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में था। उसकी मौत से परिजन बेहाल हैं।
उधर, बीमारी से परेशान युवक ने गांव के बाहर जंगल में लगे नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। सुबह जब राहगीरों ने शव लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। नदीगांव थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द निवासी किशन कुमार (18) ने शुक्रवार की शाम नीम के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि वह कई महीनों से कमर के दर्ज से परेशान था। उसका इलाज भी चल रहा था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी मौत से मां ऊषा देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।