Three People drowned including teenager who went to retrieve volleyball from Ganga in ghazipur

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गाजीपुर के पत्थर घाट स्थित गंगा नदी के बीच में शनिवार की शाम रेत पर वालीबॉल खेलते समय पानी में गए बॉल को पकड़ने का प्रयास कर रहे एक किशोर के साथ तीन लोग डूब गए। हादसे की जानकारी होते ही घाट पर भीड़ लग गई। इधर, परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी।

महादेवा निवासी किशन यादव (23), मुकेश यादव (19) और बाराबंगला निवासी सरफराज (17) रोजाना की तरह पत्थर घाट के सामने गंगा नदी के बीच में रेत पर वालीबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान बॉल पानी में चला गया। बॉल को निकालने के चक्कर में सरफराज गहरे पानी में डूबने लगा।

एक को बचाने के लिए गंगा में कूदे दो दोस्त

मित्र को डूबता देख शोर मचाते हुए बचाने के लिए किशन और मुकेश पानी में कूद गए। जिससे वो दोनों भी डूबने लगे। गंगा के किनारे बैठे मछुवारों की नजर जब डूबते हुए युवकों पर पड़ी तो वह शोर मचाने के साथ बचाने के लिए जब-तक मौके पर पहुंचते तीनों गंगा की धारा में समा गए।

ये भी पढ़ें: तीन बच्चों को कुएं में फेंकने वाली मां गिरफ्तार, दिल दहलाने वाली करतूत का कारण जान कांप जाएंगे आप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *