BJP metropolitan president raised the question asked whether investing in ozone is safe or not

महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अलीगढ़ में भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने एक पत्र उपायुक्त उद्योग केंद्र को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि समाचार पत्रों के जरिये खुद ओजोन सिटी स्वामी प्रवीण मंगला ने कहा है कि उनके द्वारा इंवेस्टर्स समिट में 900 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। यह प्रस्ताव आपके माध्यम से स्वीकृत होकर शासन को गया होगा। इसमें समस्त जानकारियां भाजपा महानगर को उपलब्ध कराई जाएं। पूछा गया है कि इसमें व्यक्तिगत स्वयं का कितना निवेश है। चूंकि उन पर तमाम दीवानी व आपराधिक मामले हैं। ऐसे में जनता के बीच तनाव का माहौल है कि ओजोन सिटी में किया गया निवेश सुरक्षित है या नहीं। 

इसी तरह एक पत्र एडीए वीसी को भेजा गया है, जिसमें बिंदुवार ओजोन कितने क्षेत्रफल में है? मालिकानों का ब्योरा हैसियत सहित? प्रथम बार कब आवेदन किया? अब तक कितने नक्शे ओजोन सिटी के नाम से स्वीकृत हैं?। एडीए द्वारा कितने एरिया में इसे स्वीकृत किया गया है? सभी विभागों की एनओसी स्वीकृति से पहले मिली है या नहीं? नियमानुसार दुर्बल आय वर्ग को कितने प्रतिशत भवन निर्माण हैं, सूची सहित? नक्शा दाखिल करते समय जमीन के मालिकाना हक संबंधी सभी बैनामे? 

उनकी जातिगत स्थिति या खरीद की स्थिति? कितनी बार और कब कब मांग, चेतावनी या आरसी जारी की गई? किस बैंक से इनके भुगतान होते हैं? नौ सौ करोड़ के संबंध में भी क्या ब्योरा है? आदि जानकारियां मांगी गई हैं। साथ में कहा है कि इनके एक भाई राजेश अग्रवाल अपनी एक परियोजना अधूरी छोडक़र चले गए हैं, इसलिए जनता को सजग किया जाना जरूरी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें