MP minister OPS Bhadauria's vehicle went uncontrolled and rammed into the tractor; Serious head injury

दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी ओपीएस भदौरिया की कार मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, भिंड जिले के मालनपुर औद्योगिक एरिया में एक तेज गति ट्रेक्टर से उनकी कार टकरा गई। उस समय मंत्री भिंड से ग्वालियर आ रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी गाड़ी के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में काफी गंभीर चोटें हैं। ग्वालियर के बिरला हॉस्पीटल में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

ग्वालियर में अस्पताल में इलाजरत मंत्री ओपीएस भदौरिया

जानकारी के मुताबिक, घटना ग्वालियर मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर भिंड जिले के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में  नेशनल हाइवे 719 पर स्थित कैडबरी फैक्ट्री के सामने दोपहर तीन बजे घटित हुई। बताया गया कि भदौरिया अपनी गाड़ी से काफिले सहित ग्वालियर से अपने विधानसभा क्षेत्र मेहगांव की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ओवरटेक करके आगे निकलने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों वाहन जबरदस्त ढंग से भिड़ गए। दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी, इसलिए गाड़ियों की टक्कर बहुत ही खतरनाक थी। इसमें मंत्री की गाड़ी का एक हिस्सा तो पूरी तरह से नष्ट हो गया। इसके चलते मंत्री और उनका चालक दोनों घायल हो गए।

उनके साथ चल रहे सुरक्षा गार्ड ने तत्परता से राहगीरों की मदद से मंत्री और उनके चालक को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला और अपनी गाड़ी से लेकर सीधे ग्वालियर दौड़े। उन्हें फटाफट बिरला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। घाव गहरे होने और काफी खून बह जाने से भदौरिया की हालत चिंताजनक हो गई थी।डॉक्टर्स ने उन्हें तत्काल ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर घाव की सफाई की और टांके लगाए। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सभी अफसर भी बिरला हॉस्पिटल पहुंच गए। इनके अलावा भिंड और ग्वालियर के उनके समर्थक और बीजेपी के अनेक नेता भी अस्पताल में मौजूद हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *