
बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रविवार दोपहर से पूरे देश में मौसम ने अलग ही रंग दिखाए। जहां अहमदाबाद में आईपीएल का फाइनल बारिश के चलते नहीं हो सका, तो उज्जैन में तेज आंधी ने महाकाल लोक को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं, अब इंदौर में भी रविवार देर रात तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश हो रही है। इस कारण कई इलाकों में भी बत्ती गुल हो गई।
मध्यप्रदेश के उज्जैन और नागदा में आए तेज आंधी तूफान के बाद इंदौर और आस-पास के क्षेत्रों में भी रात साढ़े बारह के बाद तेज आंधी चली। हवा की तेज रफ्तार से कई पेड़ धराशायी होने की सूचना है और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। तेज आंधी के बाद बारिश भी शुरू हो गई है।
देपालपुर में उड़ी मकानों की चद्दरें
देपालपुर में रात्रि 12:30 बजे से भयंकर बवंडर आया। इसी के साथ यहां तेज आंधी के साथ बारिश भी हो रही है। पूरे नगर की बिजली भी गुल हो गई है। तेज आंधी से कई दुकानों और मकानों की चद्दरें उड़ गईं।
महाकाल लोक को आंधी से हुआ नुकसान
उज्जैन में रविवार दोपहर अचानक आंधी और तेज बारिश हो गई। इससे महाकाल लोक में सप्तऋषि की सात में से छह प्रतिमा हवा के कारण नीचे गिर पड़ी, जिनमें से एक मूर्ति की गर्दन टूट गई जबकि दो मूर्तियों के हाथ टूटे हैं। साथ ही कुछ मूर्तियों के सिर पर क्रेक भी आया है। महाकाल लोक में मूर्तियां गिरने की जानकारी लगते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया और अन्य पदाधिकारी तुरंत महाकाल लोग पहुंचे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि इन मूर्तियों के निर्माण में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। घटना के बाद आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था, हालांकि देर शाम फिर से लोगों को आने दिया गया।
यह भी पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok: महाकाल लोक में आंधी से गिरकर टूटी सप्तऋषि की छह मूर्तियां, तीन दिन में ठीक करने का दावा