Congress leader Phool Singh Baraiya says I will blacken my face if BJP gets more than 50 seats in MP

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष फूल सिंह बरैया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लोकसभा चुनाव से पहले 2023 का विधानसभा चुनाव सेमी फाइनल है। इस सेमी फाइनल को हमें भारी बहुमत से जीतना है, क्योंकि सेमी फाइनल जीतने के बाद ही फाइनल में बीजेपी को चित करेंगे। मध्यप्रदेश में बीजेपी को 30 सीटे भी जीतने के लाले पड़ जाएंगे। अगर भाजपा मध्यप्रदेश में 50 सीटों से ऊपर लाती है तो मैं संसद भवन के आगे अपने हाथों से मुंह काला कर लूंगा। यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष फूल सिंह बरैया ने मुरैना में कही। वे शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मुरैना आए हुए थे।

‘प्रधानमंत्री का कार्य असंवैधानिक’

शहर स्थित जीवाजी गंज टाउन हॉल में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा कि कल रविवार 28 मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह कार्य अनैतिक और असंवैधानिक है। सभी राजनैतिक संस्थाओं के मुखिया राष्ट्रपति होते हैं। इसलिए मुखिया के होते हुए कोई और उद्घाटन करे, यह सरासर गलत है। कांग्रेस सहित सभी 21 पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। बीजेपी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि राष्ट्रपति आदिवासी समाज से हैं। अगर वे राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन करवाते हैं तो उनकी जातीय व्यवस्था भंग हो जाएगी। इससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि बीजेपी के दिल में आदिवासियों के लिए कोई सम्मान नहीं है।

‘देश, संसद, लोकतंत्र और हमारा संविधान खतरे में

दलित नेता बरैया ने कहा कि समरसता की बात करने वाली बीजेपी हाथी के दांतों की तरह है। उसके खाने के दांत अलग और दिखाने के दांत अलग हैं। उन्होंने बीजेपी पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की हठधर्मिता से देश, संसद, लोकतंत्र और हमारा संविधान खतरे में है। इससे देश में रहने वाले 140 करोड़ लोगों के सिर भी खतरा मंडरा रहा है। इनको बचाने के लिए 2023 का विधानसभा चुनाव सेमी फाइनल है।

‘कांग्रेस को मिल रहा स्पष्ट बहुमत’

बरैया ने कहा कि हाल ही में हुए सर्वे से पता चला है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस 160 से 164 ले बीच सीटें जीत रही है। जबकि बीजेपी 50 तक ही सिमट कर रह जाएगी। अभी तो हमारे पास चार महीने का समय है। इसमें हम तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए बीजेपी को 50 का आंकड़ा भी नहीं छूने देंगे।

Phool Singh Baraiya on parliament innauguration



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *