
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पिता ने अपने ही मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। उसका पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया है। मामला बड़वानी के निवाली विकासखंड के सुलगांव का है।
बता दें कि सुलगांव में किसान लुचा बारेला को उसके खेत में एक मासूम का शव पड़ा मिला। वह महज चार साल की थी। किसान ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बारीकी से जांच की तो पता चला कि पिता ने ही अपनी चार साल की मासूम की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने बताया कि ग्राम सुलगांव में एक खेत में मासूम बच्ची का शव पड़ा हुआ मिला था। हमने तुरंत पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मौके की जांच की। नानीझिरी के रहने वाले फुगला पिता भीमला सोलंकी ने मृतका के शव की शिनाख्त की। फुगला सोलंकी ने बताया कि मृतका आरती पिता काशीराम है, जो कि रिश्ते में उसकी भांजी लगती है और वह महाराष्ट्र के धनबाड़ी की रहने वाली है।
पुलिस के मुताबिक मासूम आरती के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में भी सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत होने की बात सामने आई है। पुलिस घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर जब पता लगाया तो पता चला कि हत्यारा मृतिका का पिता ही है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पिता काशीराम शराब का आदी था। उसके दो बेटे और एक बेटी है। आरोपी और उसकी पत्नी का विवाद चल रहा था जिसको लेकर 3 महीने पूर्व गांव मे पंचायत भी बैठी थी ।
पंचायत में पति पत्नी को अलग रहने की मंजूरी दी गई थी और बच्चों को रखने की जवाबदारी पति काशीराम को दी गई। कल रात को काशीराम अपने दो पुत्र व पुत्री को सुलगाव लेकर आया और उसकी हत्या कर दी ताकि सबको ये लगे कि लड़की के मामा पक्ष ने लड़की को मार दिया। इसके बाद वह अपने दोनों पुत्रों को लेकर धनबावड़ी लौट गया था।