Morena: A dozen children complain of vomiting and abdominal pain due to food poisoning

फूड पॉइजनिंग के कारण बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दर्जन से अधिक बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। चाट वाले से भल्ला खाते ही बच्चों को पेट दर्द के साथ उल्टी-दस्त होने लगे। परिजनों ने तत्काल उनको अस्पताल में भर्ती कराया ।यहां से कुछ बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में करीब एक दर्जन बच्चों का उपचार किया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक मामला कैलारस तहसील के कोडेरा गांव का है। शनिवार को गांव में एक चाट वाला भल्ला बेचने के लिए आया था। उसे खाते ही बच्चे बीमार हो गए। गांव में करीब एक दर्जन बच्चों ने उससे भल्ला खरीदकर खाया था। भल्ला बेचने के बाद वह चला गया। उसके जाने के करीब एक घंटे बाद बच्चों को पेट मे दर्द होने लगा। इसके कुछ देर बाद उनको उल्टी-दस्त होने लगे। 

परिजन तत्काल उनको कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान कुछ बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उनको जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया। यहां पर उपचार के दौरान उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार होना बताया जा रहा है। बीमार बच्चों के नाम रिया जाटव (11), मोहित जाटव (8), मोनिका कुशवाह (2), लवली जाटव (19), सेंकी कुशवाह (11), नैना (4) तथा रवीना कुशवाह (25) सभी निवासी कोडेरा गांव हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें